आकर्षित करती है यहाँ की विधुत सज्जा, 44 वर्षो से होते आ रही है पूजा

धनबाद. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:.. शारदीय नवरात्र के छठे दिन महाष्ठी कि पूजा के साथ ही पूजा पंडालों में दुर्गोत्सव का रंग चढ़ गया है. उद्घाटन के साथ ही कोयलांचल के अधिकांश पूजा पंडालों के पट खुल गए. तेतुलतल्ला, न्यू रेलवे कॉलोनी, मटकुरिया समेत कई पूजा पंडालों का उद्घाटन हुआ. लुबी सर्कुलर रोड स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल के हाथों से फीता काटकर किया गया. एसएसपी के साथ उनकी धर्म पत्नी डॉ आस्था रमन भी माता के दर्शन को पहुँची. मौके पर उपस्थित यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, दिनेश मण्डल समेत समिति के अन्य सदस्यों ने एसएसपी को गुलदस्ता भेंट किया. समिति पिछले 44 वर्षों से दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है. यहाँ की विधुत सज्जा जिले भर में चर्चित है. हर बार विधुत सज्जा में समिति प्रथम पुरस्कार जीतती है. लुबी सर्कुलर रोड के आधे किमी0 तक यहाँ आकर्षक विधुत सज्जा की जाती है. इस ओर से गुजरने वाले लोग यहाँ इस लाइटिंग के नजारे को अपने मोबाइल पर रिकार्डिंग करना नही भूलते है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार समिति के द्वारा पूजा पंडाल में आग से बचाव के उपकरण की व्यवस्था की गई है.