बीसीसीएल प्रबंधन ने दिया समय पर हाजिरी बनाने का अल्टीमेटम

बायोमीट्रिक मशीन में तय समय पर हाजिरी नहीं बनाने वालों के नाम के आगे अबसेंट (अनुपस्थित) प्रदर्शित हो रहा है. पिछले दिनों कोयला भवन में देर से हाजिरी बनाने वाले काफी कोयला कर्मियों को अबसेंट कर दिया गया है. मामले को लेकर बीसीसीएल के प्रबंधक कार्मिक, प्रशासन ने चिट्ठी जारी कर कोयला कर्मियों को समय पर बायोमीट्रिक हाजिरी का निर्देश दिया है. आगे देर होने पर हाजिरी पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा.


11 मई को प्रबंधक कार्मिक, प्रशासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान एक मई से बायोमीट्रिक प्रणाली द्वारा उपस्थिति के आधार पर बनाया जाना है. प्रशासनिक विभाग में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बायोमीट्रिक मशीन द्वारा दैनिक उपस्थिति के अवलोकन के पश्चात यह पाया गया कि अधिकांश कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति समय अनुसार नहीं करने के कारण उनके नाम के आगे अबसेंट दर्शाया जा रहा है. कहा गया है कि समय पर हाजिरी बनाएं. आगे इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो विशेष परिस्थिति के दौरान यदि बायोमीट्रिक उपस्थिति में विलंब या अनुपस्थिति प्रदर्शित होता है तो संबंधित कर्मी की दैनिक अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी.