भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, झारखण्ड विधानसभा में बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग

धनबाद. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर ही बाबूलाल मरांडी को झारखण्ड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा नेता प्रतिपक्ष नही घोषित किया जा रहा है. झारखण्ड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय हुआ. चुनाव आयोग ने भी इसकी मान्यता दी. भाजपा में विलय के बाद भाजपा ने अपना विधायक दल का नेता बाबूलाल मरांडी को चुना. अब यह हेमंत सरकार उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नही दे रही है. इसके खिलाफ भाजपा हर मोर्चे पर आंदोलन करेगी. बाबूलाल मरांडी को अविलंब नेता प्रतिपक्ष घोषित नही किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय झा, मानस प्रसून, मुकेश पांडेय, अमलेश सिंह, ज्ञान रंजन सिन्हा, रमेश राही सहित दर्जनों भाजपाई शामिल हुए.