बीजेपी ने सूबे के पार्टी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बनाया झारखंड से राज्यसभा का प्रत्याशी

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड से बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रकाश के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और रवींद्र राय भी राज्यसभा की रेस में शामिल थे, लेकिन बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की नई दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में दीपक प्रकाश के नाम पर मुहर लगी.

कौन हैं दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश वर्तमान में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2000 में जब झारखंड राज्य अलग हुआ तो मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के चेयरमैन बनाए गए.