जनता से सुझाव लेकर बीजेपी बनाएगी घोषणापत्र - अमलेश सिंह 

धनबाद: भाजयुमो के जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक धनबाद परिषदनमें हुई. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि आगामी 21, 22 और 23 अक्तूबर को आकांक्षा पेटी अभियान चलेगा. इस दौरान आम जनता से सुझाव लिया जाएगा. इस आकांक्षा पेटी में आम जनता जो भी सुझाव डालेगी राज्य सरकार उसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी.

अमलेश सिंह ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत रविवार को 3  बजे सिटी सेंटर से किया जाएगा.  सांसद पशुपतिनाथ सिंह इस अभियान की लॉन्चिंग करेंगे. प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने युवा मोर्चा पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेवारी सौपी है. युवा मोर्चा इस भरोसे पर खरा उतर कर दिखायेगी. प्रत्येक विधानसभा के मंडलों में पेटी रखी जाएगी. आम जनता का सुझाव लेकर आगामी 24 अक्तूबर को प्रदेश नेतृत्व को सौपना है. मुझे विश्वाश है कि इस अभियान को सफल बनाने में धनबाद की भूमिका अहम होगी. 

इस बैठक का संचालन महामंत्री तमाल रॉय ने किया. इस दौरान भाजयुमो प्रदेश मंत्री रूपेश सिन्हा, जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, तमाल रॉय, हरिशंकर साव, जयंत चौधरी, नीरज सिन्हा, बप्पी बाउरी, रवि मिश्रा, रोहित महतो, सूरज सिंह, बंटी सिंह, अवधेश साव, सुमित प्रमाणिक, रमेश पांडे, जय तिवारी, साजन पासवान, सागर रवानी, मिश्रा, सुनील वर्मा, पवन पांडे, राज मिश्रा, लाल बाबु रवानी, सूरज पासवान, धर्मेंद्र स्वर्णकार, सूजीत पासवान, दीपक महतो, गोलू सिंह, राजेश चौधरी, विशाल त्रिपाठी, तपन मंडल, प्रयागराज रविदास आदि उपस्थित थे.