कोयलांचल में जयंती पर याद किये गए बाबा भीमराव अंबेडकर

धनबाद. भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती आज पुरे देश में मनाई जा रही है.   इसी क्रम में देश की कोयला राजधानी धनबाद शहर के स्थित DRM चौक पर बाबासाहेब के आदम  कद प्रतिमा पर धनबाद के कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बाबासाहेब संविधान निर्माता थे  दबे कुचले लोगों की आवाज बनने वाले के प्रति कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने आपार श्रद्धा प्रकट की

धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह जुलूस निकाल कर के श्रद्धांजलि सभा मनाई जाती थी. कोरोना के चलते हम लोग यह  कार्यक्रम नहीं कर पाए. बाबासाहेब अम्बेडकर से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए. इनकी  प्रेरणा से हम लोगों को आगे बढ़ना चाहिए. बाबासाहेब आज हमारे बीच नहीं है लेकिन देश को एक सूत्र में बांधकर गए हैं उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर कई काँग्रेस के सदस्य मौजूद रहे