निरसा क्षेत्रो में अकीदत के साथ मना कुर्बानी का पर्व बकरीद, एक दूसरे को दी पर्व की बधाई

रिपोर्ट- बंटी झा

निरसा/ चिरकुंडा :- कुर्बानी का प्रतीक ईदुल अजहा का पर्व सोमवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया. नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक लोगों ने इबादतगाहों में नमाज पढ़ी. इसके बाद घर पहुंच कर कुर्बानी दी. ईदगाह में सुबह 8:30 बजे बकरीद की नमाज मौलाना ने पढ़ाई. सुबह से ही नमाजी ईदगाह की ओर आते दिखाई देने लगे. मौलाना ने नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ कराई. सुन्नते रसूल पर चलने की हिदायत दी. वही पूरे क्षेत्र में पुलिस के जवान चौकसी बरतते दिखाई दिए.  

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो नेता अशोक मंडल  एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने ईदगाह में लोगो से गले मिले व मुबारकबाद दी तथा अमन चैन की दुआ मागी.