छात्रा की मौत मामले में बाउरी समाज ने किया एक बैठक का आयोजन

कतरास. नगरीकला उत्तर पंचायत सचिवालय में अखिल भारतीय कल्याण बाउरी समाज की बैठक को संबोधित करते हुये चिरकुंडा नगर रास्ट्रीय बाउरी संघर्ष मौर्चा के रघुनंदन के अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने मामला को दबाया जिसके कारण आरोपी प्रिंसिपल का बेल हुआ. मृत छात्रा को न्याय नही मिला तो सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी. समाज के केंद्रीय अध्यक्ष गौरचंद बाउरी ने कहा कि गैर मान्यता स्कूल का संचालन को लेकर बाल संरक्षण के टीम ने साफ कहा था कि स्कूल प्रबंधन व स्कूल संचालन के संबंध में उपायुक्त व राज्य सरकार को निर्देशित किया जायेगा. सभी विधायकों से मांग किया है की उक्त मामले को विधानसभा में उठाये, और 10 कि मृत छात्रा उषा को न्याय मिल सके. हिंदुस्तान की बेटी हिंदुस्तान में बिंदी नही लगायेगी तो क्या पाकिस्तान में लगायेगी, 306 के आरोपी को 10 दिन में बेल मिलना उषा के साथ ना इंसाफी है. जिला अध्यक्ष सुमंत बाउरी पानी मे लाठी मारने से कुछ नही होगा,10 जुलाई की घटना

छात्रा  उषा कुमारी के मामले में सिंधु झा व आर के सिंह ने मां बेटी को बेज्जियाती के कारण आत्महत्या कर ली. बाल संरक्षण के रिपोर्ट के बाद इतना जल्दी बेल होना कई सवालों को जन्म देती है. एस सी /एस टी एक्ट लागू हो. काजल बाउरी ने कहा की एस सी/एस टी एक्ट लगाने के लिये रणधीर वर्मा चौक में धरना देना होगा. पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी ने कहा कि समाज के तरफ से वकील नही रहने के कारण आरोपी को 10 दिनों में हुई बेल, कहा कमी रह,चूक से समाज को शिख लेने की आवश्यकता है. रास्ट्रीय बाउरी संघर्ष मौर्चा के रघुनंदन बाउरी ने कहा कि पुलिस की कार्यवाई संतोषजनक नही है,जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट भी जायेंगे,लगता है कि मामले को रफा दफा करने के लिये सभी लोग एकतरफा कार्यवाई की. मौके पर किशोर बाउरी, काजल बाउरी,खेदन बाउरी,बंशी बाउरी, जगरनाथ बाउरी,प्रकाश बाउरी,गोपाल बाउरी, मृत्तिका के माँ वंदना देवी बजरंग बाउरी,पहलाद बाउरी, अजित बाउरी,बालेश्वर बाउरी,वंदना देवी,हेमलाल बाउरी,तरापदो बाउरी,सूरज बाउरी, विशाल बाउरी,सत्रुधन बाउरी सहित सैकड़ो अन्य लोग मौजूद थे.  

( जितेन्द्र जीतु )