झरिया की जलापूर्ति पर डीसी से मिलीं रागिनी

धनबाद. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मंगलवार को झरिया के विभिन्न मुद्दों को लेकर उपायुक्त से भेंट की एवं ज्ञापन सौंपा. झरिया विधानसभा के लिए चल रही 312 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना में पुराने सभी मोटर पंप को बदलना था, लेकिन योजना शुरू हुए चार वर्ष होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर चिंता प्रकट की. झरिया राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय का संचालन 2016 में ही इसके पुराने भवन में बंद कर दिया गया है. अस्थायी तौर पर इसका संचालन दो अलग-अलग मध्य विद्यालय में किया जा रहा है. बनियाहीर में स्वास्थ्य विभाग के खाली भवन में स्कूल शुरू करने की मांग की. झरिया बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उपयोग पिछले सप्ताह से शौचालय की जमीन का तापमान अधिक होने के कारण बंद है यह झरिया बाजार का एकमात्र शौचालय है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झरिया में पूर्व की भांति इंटरमीडिएट की कला वाणिज्य एवं विज्ञान की पढ़ाई चालू करने की मांग की. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, जोड़ापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राज किशोर जैना, इंद्रजीत सिंह व स्वरूप भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.