भारतरत्न एम विश्वेश्वराया की जयंती इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया

धनबाद. 15 सितंबर को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन धनबाद के द्वारा भारतरत्न एम विश्वेश्वराया की जयंती को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मंडल रेल पथ प्रशिक्षण केंद्र धनबाद में धनबाद और आसपास स्टेशनों पर पदस्थापित इंजीनियर ने भारी संख्या में भाग लिया.

इस पावन अवसर पर सर एम विश्वेश्वराया के द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं संरचनात्मक कार्यों को याद किया गया जो कि तत्कालीन भारत के लिए अति आवश्यक था.

इस कार्यक्रम में शामिल सभी इंजीनियर विश्वेश्वराया को आदर्श मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया साथ ही वक्ताओं ने अपने कार्य क्षेत्र में नई तकनीक के उपयोग पर बल दिया और रेल यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के क्रम में अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर एसके दुबे जोनल अध्यक्ष ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी इंजीनियर का विशेष योगदान रहा