चुनाव के बाद विशुनपुर के पानी की समस्या हो जाएगी दूर : चंद्र प्रकाश चौधरी

गोमो ( प्रेम कुमार ) : विशुनपुर गांव में पानी की समस्या विकराल है. पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को टैंकर द्वारा ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने की बात कही जाएगी. चुनाव के बाद इस गांव में पाइपलाइन के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाएगी. उक्त बातें शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने विशुनपुर गांव में कही.  

इस दौरान उन्होंने कहा की पानी की समस्या यहां की सबसे ज्यादा पुरानी है. जिसे चुनाव के बाद दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोगों को भरोसा रखने की बात कही. उन्होंने पावापुर, सतकिरा, कल्याणपुर, कोरकोट्टा, हरिहरपुर, विशुनपुर सहित कई क्षेत्रो का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए.  

मौके पर संतोष महतो, अनूप कुमार, मनोज, सरजू महतो, भवानी महतो, प्रेमचंद महतो, अनिल महतो, पंकज महतो, निरंजन मंडल, जुनैद आलम, इबरार, महेंद्र, मनोज, श्रवण कुमार, सूरज दास, रामजी सिंह, मनोज स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.