कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए बनाई राखी, पेड़ को भी बाँधेंगी राखी

धनबाद : धनबाद के कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने देश सीमा पर  तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए राखी बनाई है. कक्षा 6 से 10 वीं की हर एक छात्रा ने एक-एक राखी बनाकर जवानों  के लिए भेजने की बात कही है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार मिल की छात्राएं पेड़ों को इस बार राखी बांधेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम करेंगे.

यह बात एक कार्मेल स्कूल की शिक्षिका सुपर्णा लाल ने राखी प्रतियोगिता आयोजन के  बाद मीडिया से कही.  बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय की छात्राओं के तरफ से राखी प्रतियोगिता आयोजित करके सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखियां भेजने का काम की जाती है, पहली दफा छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का दायित्व लेते हुए पेड़ों पर राखी बांधने की बात कही है.