केंद्र में मजबूत सरकार होगी तो होगा राष्ट्र मजबूत : सीएम

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा  : धनबाद लोकसभा के संसदीय क्षेत्र निरसा के सिंहेर बगान फुटबाल मैदान में गुरुवार को झारखण्ड के माननीय मुख्य मंत्री रघुबर दास 11:45 पर हेलिकोप्टर से पहुच कर आमसभा में भाग लिया व  लोकसभा भाजपा प्रत्याशी पी एन सिंह को  कमल छाप में वोट देकर रिकॉर्ड मतों से तीसरी बार बिजयी बनाने के लिए जनता से अपील की. आम सभा के दौरान मुख्य मंत्री रघुबर दास ने कहा की मजबूत व निडर पुरुष की सरकार पर भरोसा रखे भाजपा को समर्थन दे कर एक बार फिर दिल्ली में मजबूत सरकार बनाये. सीएम ने कांग्रेश, झामुमो को निशाने पर लिया उन्होंने कहा की राज्य को एक बार फिर से लूटने के लिए महागठबंधन बनाया गया है. अब जनता को तय करना है की उन्हें मजबूत या मजबूर सरकार चाहिए. केंद्र में मजबूत सरकार होगी तभी राष्ट्र मजबूत  होगा. . मंच संचालन मधुरेन्द्र गोस्वामी व डीएन पाठक ने किया. आम सभा में लोकसभा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा,  राष्ट्रीय महिला मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य अपर्णा सेनगुप्ता, अनीता गोराई, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, मन्नू तिवारी, काजल नाग, प्रशन बनर्जी, भानु खत्री, अशोक गुप्ता, सोम तिवारी, उज्जवल तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकरता  उपस्थित थे. उक्त अवसर पर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र राजवंशी को स्थानीय सम्बन्धपुर के राजवनसी समाज के लोंगों ने भाजपा नेत्री सह पूर्ब मंत्री अपर्णा सेन गुप्ता के नेतृत्व में पेन्ड्रा सम्बन्धपुर स्थित रेफरल अस्पताल जो वर्षों से बनकर तैयार है को चालू करने के लिये ज्ञापन सौपा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चुनाव आचार संघीता खत्म होते ही अस्पताल को चालू कराने की दिशा में कारगर कदम उठाएंगे.

कार्यक्रम में पीने के पानी और पंखे की कमी:

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए फिर भी व्यवस्था करने वाले कमिटी अथवा लोगों द्वारा पीने के पानी और पंखे की व्यवस्था नहीं की गयी. यहाँ तक की मुख्यमंत्री जी भी जिस मंच पर विराजमान थे वहां भी पंखे की व्यवस्था नहीं थी.