मुखिया ने कोरोना योद्धाओं के बीच सुरक्षा किट वितरण कर उन्हें किया संम्मानित

कुमारधुबी (रिपोर्ट-बंटी झा) :- वैश्विक महामारी कोरोना से एकमात्र बचाव है घर में ही रहें. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लॉकडाउन के पहले दिन से ही देशवासियों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अपनी जान की परवाह किये बिना देश की सेवा में लगे कोरोना योद्धा निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को पंचमोहली पंचायत में पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचमोहली,बड़डंगाल,गाड़ीखाना आदि के आंगनबाड़ी स्वास्थ सहिया,सफाई कर्मी,जल सहिया पंचायत सेवक आदि को सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया बेला राय ने बताया कि कोरोना महामारी में देश की सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं को वह सलाम करती हैं. जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. उनका मानना है कि  आंगनबाड़ी में काम कर रही स्वास्थ सहिया,जल सहिया,सफाई कर्मी भी कोरोना योद्धा हैं. यह लोग भी अपनी जान को जोखिम में डालकर पंचायतों में घूम घूम कर सर्वे का काम कर रहें हैं. इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए सुरक्षा किट दिया गया है. साथ ही यह अपील भी की है कि सर्वे के दौरान लोगों को कोरोना की गम्भीरता के प्रति जागरूक भी करें. कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया. कार्यक्रम का संचालन हिमांशु दे ने किया. कार्यक्रम में मुखिया बेला राय,विजय प्रसाद (उप मुखिया), मनोरंजन मल्लीक,नुना राय,हिमांशु दे, तपु मल्लीक, नितीश सिंह, दिपक यादव, चिन्टु,आकाश प्रसाद, सानु घोष आदि उपस्थित थे.