झारखंड स्टार्टअप हैकाथन-2019 में सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के बच्चों ने बजाया प्रतिभा का डंका

रांची/धनबाद: झारखंड सरकार द्वारा आयोजित झारखंड स्टार्टअप हैकाथन-2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम 22-23 जून को राँची के बी॰एन॰आर॰चाणक्य होटल में सम्पन्न हुआ. इसमें श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के ए॰टी॰एल॰ के छात्रों ने हिस्सा लिया तथा बेस्ट इनोवेटिव आइडिया और बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड जीता. विजयी प्रतिभागियों को ₹25,000 का चेक मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिया गया. मुख्यमंत्री ने समापन भाषण में इन बच्चों निजी तौर पर ₹ 21,000 प्रत्येक बच्चे को देना का ऐलान किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे शुभम, शरवान्या, निशिकांत, सौरभ, आकाशचंद्रा, आदित्य हैं. विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को बधाई देते हुए इनके प्रयास की भूरी भूरि प्रशंसा की है. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव आईटी विनय कुमार चौबे, सचिव उद्योग के रविकुमार, निदेशक आइटी उमेश प्रसाद शाह व अन्य उपस्थित थे.