पुलिस लाइन में आज क्रिसमस मिलन समारोह

धनबाद:   पुलिस लाइन और संत एंथोनी चर्च की ओर से  पुलिस लाइन कैंपस में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि क्रिसमस बस आने ही वाला है, लेकिन इसके उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आज की संध्या पुलिस परिवार प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाएगा. क्रिसमस मिलन समारोह में रेल पुलिस के जवान और उनके परिवार भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में एसएसपी संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम में पुलिस परिवार से जुड़े बच्चे व महिलाएं सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी. चरणी का निर्माण किया जा रहा है. केक काटकर उत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर पूरे पुलिस लाइन कैंपस में आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.