कोल इंडिया 222 खदानों को बन्द करने की साजिस रच रही है जिसे इंटक इसका पुरजोर विरोध करेगा - अनूप सिंह,विधायक

निरसा ( बी के. सिंह ). आज शनिवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के निकट कोंग्रेस के क्षेत्रीय सचिव शशि भूषण तिवारी आपने कार्यकर्ताओं के साथ  बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह एवं  ए के झा महामंत्री राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक का फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन  किया.


मौके पर  विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कोल इंडिया में षड्यंत्र रची जा रही पूरे कोल इंडिया में 222 खदानों को बंद करने के साजिश रच रही है, इस साजिस को मजदूर संगठन ही  एकताबद्ध तरीके से रोकेंगे. उन्होंने कहा कि वेतन समझौता में बिना इंटक का क्या नुकसान हो रहा है इसे हर एक मजदूर  महसूस कर रहा है,. कोल इंडिया प्रबंधन जानबूझकर इंटक को रोकने का काम कर रही है. सैप के माध्यम से श्रमिकों का अनुचित तरीके से और बिना जेबीसीसीआई के सहमति के खिलाफ कटौती का पूरजोर विरोध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इंटक परिवार रहेगा.


मौके पर शशि भूषण तिवारी,जेपी यादव, रामवृक्ष यादव, राघवेन्द्र राय, उमेश सिंह, श्रीराम चौहान, बिजेंद्र शर्मा, राहुल झाल, हरेंद्र शर्मा, प्रदीप सिंह,चंदन सिंह, रामानुज सिंह,रंजन सिंह,सुदन सहिस, सहित अन्य उर्जावान इंटक कार्यकर्ता मौजूद रहे.