कोल ब्लॉक के लिए निवेशकों को लुभा रहा कोयला मंत्रालय

धनबाद: कोल ब्लॉक नीलामी के लिए कोयला मंत्रालय निवेशकों को लुभाने के लिए एक दिसंबर को मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. देश-विदेश के उद्यमियों को उक्त सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. झारखंड के लिए महत्वपूर्ण यह है कि यहां के 17 कोल ब्लॉक को नीलामी सूची में शामिल किया गया है. यदि इन सभी कोल ब्लॉकों की नीलामी हो जाती है तो झारखंड में बड़ा निवेश एवं रोजगार के द्वार खुलेंगे.

पहले पांच चरणों में 64 कोयला खदानों की सफल नीलामी के बाद, कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक नीलामी के छठे दौर के तहत 133 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. इनमें 71 नए कोल ब्लॉक हैं. वहीं 62 ऐसे कोल ब्लॉक हैं, जिनमें पहले खनन हुआ है और कतिपय कारणों से बंद कर दिया गया.

इसी महीने वाणिज्यिक नीलामी के पहले चरण आयोजित किए गए. इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक नीलामी के 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत आठ कोयला खदानों को भी लॉन्च किया गया, जहां पहले प्रयास में एकल बोली प्राप्त हुई थी. निविदा दस्तावेज की बिक्री 03 नवंबर से शुरू हो गई है.