धनबाद : सोनारडीह पुलिस ने उच्च अधिकारी के आदेश पर अवैध कोयला लोड एक ट्रक को जोगीडीह के बहियारडीह जाने वाले रास्ते में पकड़ा. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जबकि ट्रक ड्राइवर को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि ट्रक में बरोरा थाना क्षेत्र के बंद खदान से अवैध कोयला उत्खनन कर लोड किया गया था. जिसकी गुप्त सूचना सोनारडीह पुलिस को हुई तो देर रात्रि पुलिस ने उक्त ट्रक संख्या यूपी 22 टी 7387 को बहियारडीह जाने वाले रास्ते में पकड़ लिया. मौके पर ट्रक ड्राइवर और ट्रक को सोनारडीह ओपी ले आया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कोजेल भेज दिया. सोनाडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विदित हो कि बेनीडीह गोलीकांड की घटना के बाद से अवैध कोयला के कारोबार पर लगाम लग गया था. लेकिन पुन: कोयला चोरी का कार्य देर रात चोरी चुपके शुरू हो गया है.