अवर शिक्षा सचिव ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण

निरसा(बंटी झा) : झारखंड सरकार के अवर शिक्षा सचिव सरोजिनी सिंह ने सोमवार को निरसा क्षेत्र के चिरकुंडा स्थित JKRR हिंदी प्लस इन्टर हाई स्कूल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सर्वप्रथम स्कूल के सभी रजिस्टर को बारीकी से जांच किया. जिसके बाद सभी कक्षाओं में  जाकर बच्चों के साथ सवाल जवाब किया. जब वह 12वीं कक्षा में पहुंची तो उन्होंने बच्चों से इंग्लिश में कुछ सवाल जवाब किया. जिसमें बच्चे ने सही जवाब नहीं दे पाए. जब उन्होंने दसवीं कक्षा में दसवीं में कक्षाओं में संस्कृत की पढ़ाई हो रही थी जिस पर उपस्थित होकर बच्चों से पूछा कि मैं घर जाता हूं को संस्कृत में क्या कहा जाता है. जिस पर कक्षा के छात्र कुछ भी जवाब नहीं दे पाए. अन्य कक्षा में गणित से सम्बंधित जवाब बच्चे नहीं दे पाए.   इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि छात्राओं में शिक्षा की कमी नहीं दिखाई दे रही है  कुछ नर्वस होकर अपनी बात नहीं कह पाए साथ ही उन्होंने कहा कि धनबाद जिले के प्रत्येक स्कूल का निरीक्षण करना है ताकि जो भी कमी हो उसको पूरा किया जा सके और पूरे झारखंड में धनबाद जिले नंबर वन पर रहे. साथ ही उन्होंने शिक्षकों के प्रखंड या चुनाव संबंधित कार्यों के विषय में कहा कि सभी शिक्षकों को  सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है कि पहले स्कूल के कार्य करें उसके पश्चात ही अन्य कार्य करनी है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर किसी तरह प्रभाव नही पड़े.