कुमारधुबी स्थित पीडीएस दुकान संचालक के बेटे द्वारा चोरी चुपके चावल ले जाते स्थानीय लोगों ने पकड़ा, हुआ हंगामा

निरसा(बंटी झा) : आये दिन विवादों में रहने वाला कुमारधुबी बगान धौड़ा स्थिति दिलीप दास बाउरी के   पीडीएस फिर एक बार रविवार के शाम विवादों में रह. दुकान के संचालक के बेटे द्वारा बोरियों में भरकर रविवार को चावल ले जाते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा. जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि यहां के लाभुक को कई महीनों से राशन नहीं दिया गया है. पीडीए संचालक दिलीप दास बाउरी के हरकत के कारण लाभुक दुकान का चक्कर लगाते रहते हैं और दुकान आए दिन बंद रहता है. दिलीप दास  के बेटे अपने स्कूटर से दुकान का ताला खोल कर चावल अपने घर ले जा रहा था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पकड़ लिया पूछे जाने पर बेटे ने कहा चावल घर ले जा रहा था. बात को सुनते ही लोग भड़क उठे और चावल स्कूटर को पकड़ लिया. हो हंगामा होने के सूचना पर झारखंड प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सह सचिव अजय सिंह पहुचे. श्री सिंह 

 ने कहा कि क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकान में से एक यह दुकान है जो आए दिन विवादों में रहता है. यहां के लोगों को सही समय पर राशन नहीं दिया जाता है. यह अनाज गरीबों लोगो के लिए आते है लेकिन दुकान संचालक अपने घर ले जा रहा था. बताया गया कि दुकान संचालक द्वारा  दुकान के बाहर हार्ड की बीमारी बताकर नोटिस चिपका दिया गया है और दुकान संचालक बाहर घूम रहा है. वही स्थानीय लोगो ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी ऐसे दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही कर लाभुक को सही समय पर राशन दिया जाय.   इसकी शिकायत खाद्य पदाधिकारी से की जाएगी.   गुस्साए लाभको ने बताया कि दुकानदार द्वारा आए दिन किए जाने वाले हरकत लोग परेशान है और 2- 3 माह से राशन नही दिया गया है. यह समस्या बराबर रहती है.   चावल गरीब असहाय लोगों के लिए सरकार देती है लेकिन  दुकान संचालक के बेटे अपने घर ले जा रहा था.