एना में चार साल से उद्घाटन का इंतजार कर रहा सामुदायिक शौचालय

धनबाद:  झरिया, प्रतिनिधि. धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 35 के एना बस्ती में वर्ष 2019 में करीब 12 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण किया गया था. सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गया था. लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है. अब शौचालय खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. शौचालय में लगी टंकी को भी लोग उठाकर चले गए हैं. शौचालय की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि चुपचाप है. शौचालय उद्घाटन होने से आसपास के लगभग 3000 लोगों को फायदा होता. यहां के ग्रामीणों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की. मगर कोई सुनने वाला नहीं है. यहां के रहने वाले ग्रामीण विनोद प्रसाद, संजय साव, हीरा प्रसाद बलदेव भुइंया, महेंद्र भुइंया, अमिरक भुइंया, सूरज भुइंया, बबलू बाउरी रोहित भुइंया, गणेश भुइंया, बरसाती भुइंया, कृष्णा भुइंया, अजय भुइंया, रोहित बाध्यकार, सोहित बाध्यकार, छोटू बाध्यकार, बोदन बाध्यकार, राहुल भुइंया, वीरू बाउरी, अश्विनी बाध्यकार ने बताया कि शौचालय बनने से खुशी हुई थी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि पानी का कनेक्शन दिया भी जाएगा. लेकिन चार साल बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला. कुछ लोग पानी की टंकी उठाकर लेकर चले गए हैं. शिकायत करने पर निगम के अधिकारी आते हैं और जांच की खानापूर्ति कर चले जाते हैं.

वार्ड नंबर 35 के पूर्व पार्षद निरंजन कुमार ने बताया कि नगर निगम व संवेदक के लापरवाही के कारण करोड़ों की राशि से बना शौचालय व पार्क का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है. आखिर क्या कारण है नगर निगम उद्घाटन नहीं किया है. आंधी तूफान में शौचालय की टंकी सहित कई सामान नष्ट हो गए है. कई लोग अपने घरों में सामान लेकर भाग गए है.