अनुमंडल पदाधिकारी के 15 कंटेनमेंट जोन में लगाया कर्फ्यू

धनबाद. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.  

उन्होंने बेकारबांध सूर्य मंदिर के सामने, श्यामा वृंदावन स्मृति शोध संस्थान मनोरम नगर, वेदांत अपार्टमेंट नियर चौधरी एनक्लेव मनोरम नगर, लक्ष्मी निवास एमआइजी 80 हाउसिंग कॉलोनी, कल्याणी विला नियर मुस्कान होटल लिंडसे क्लब रोड, कोलाकुसमा वास्तु विहार कॉलोनी जैन विहार अपार्टमेंट, अलौकिक एक्रोपोलिस अपार्टमेंट मेन रोड भूंइफोड़ मंदिर रोड, वनस्थली कॉलोनी गली नंबर 1 नियर मोहिनी अपार्टमेंट, बलदेव अपार्टमेंट नियर प्रगति नर्सिंग होम, नियर कल्याणी साह मिल सरायढेला, श्री कृष्णा होम कृष्णा नगर न्यू कार्मिक नगर, चंचनी कॉलोनी नियर शिव मंदिर, गीतांजलि अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ़ इंडिया हरी मंदिर रोड हीरापुर, मधु कुंज अपार्टमेंट मनोरम नगर, विनायक कंपलेक्स ज्ञान मुखर्जी रोड हीरापुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.