DCA : सीनियर खिलाडी शहबाज नदीम, दुर्गा और जूनियर में मोहित को मिलेगा क्रिकेट ऑफ़ दी ईयर का अवार्ड

धनबाद. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) का वार्षिक समारोह आगामी 22 जून को होगा. हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अप्रेश कुमार सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को यहाँ रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी. प्रेस वार्ता में डीसीए सचिव विनय कुमार सिंह समेत तमाम सदस्य गण मौजूद थे. मनोज कुमार ने बताया डीसीए सत्र 2018 -19 में विभिन्न मैचों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया है. इस सत्र में स्थानीय स्तर पर डीसीए ने 450 मैच कराए वही जेएससीए और बीसीसीआई के साथ ट्रायल में कुल 546 मैच कराए है. उन्होंने बताया इस वर्ष अंडर 19 महिला क्रिकेट में डीसीए चैम्पियन रही. अंडर 14 और अंडर 19 के इंटर डिस्ट्रीक टूर्नामेंट में टर्न्सअप रही. उन सभी मैचों के जो भी फाइनलिस्ट खिलाडी है उन्हें आगामी 22 जून को डीसीए के वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावे क्रिकेट ऑफ़ द ईयर में सीनियर खिलाडी शाहबाज नदीम, महिला में दुर्गा और जुनियर में मोहित कुमार राय को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही डीसीए के सीनियर एम्पायर एसए रहमान, सीनियर कोच इम्तियाज आलम सहित जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.