बाइक सवार अपराधियों ने लखपति से लुटे एक लाख, तीन दिन में लगातार यह तीसरी घटना

धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र में एक बार पुनः अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया. तीन दिन में लगातार यह तीसरी घटना है. मंगलवार को घटी लूट की घटना में अपराधियों ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाया. एक लाख ऱु लूट कर अपराधी चंपत हो गए. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत के आलोक में पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि भुक्तभोगी लखपति दास पौने चार बजे के करीब हीरापुर एसबीआई ब्रांच से एक लाख रुपये की निकासी की. पैसे निकालने के बाद उसे एक बैग में भरकर कोर्ट की तरफ बढे. कोर्ट में अपने कुछ परिचित लोगो से मुलाकात करने के बाद करीब पौने पांच बजे अपने घर कतरास जाने के लिए धनबाद स्टेशन पहुँचे. स्टेशन पहुँचने के क्रम में पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आये और एक झटके में लखपति दास के हाथों से नोटों का बैग छीनकर फरार हो गए. लखपति दास अपराधियो के पीछे भी भागे तबतक अपराधी उनके नजरो से ओझल हो गए. घटना के बाद पीड़ित लखपति दास भागे भागे धनबाद थाना पहुँचकर पुलिस को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. पीड़ित लखपति दास डीओ कार्यालय में पिऊन के पद से रिटायर हुए है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी अभी नया मकान बनाया है सम्भवतः लेबर को पेमेंट करने के लिए बैंक से रुपये निकाले थे. फिलवक्त पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब है कि धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी यह लूट की तीसरी वारदात है. इससे पूर्व रविवार की सुबह सब्जी खरीदने घर से निकली एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर अपराधियो ने उनके पास से लाखों के गहने लूट लिए थे. सोमवार को हाउसिंग कॉलोनी में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 74 हजार की लूट हुई थी. मंगलवार को एक बुजुर्ग अपराधियो का निशाना बना. इस तरह लगातार हो रही लूट छिनतई की घटना के बाद अपराधियो को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनोती साबित हो रही है.