डीएलएसए की ओर से बाल सुधार गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

धनबाद. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की ओर से मंगलवार को भुदा स्थित बाल सुधार गृह में आयोजित हुई विधिक जागरूकता शिविर में साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट, ह्यूमन विहेबियर डीएलएसए से मिलने वाली फ्री क़ानूनी सलाह के ऊपर जानकारी दी गई. शिविर को संबोधित करते हुए पीएलवी राजेश कुमार सिंह ने मानवीय व्यवहार और स्वभाव को लेकर बताया कि समाज में एक व्यक्ति को सभी से मधुर व्यवहार रखना चाहिए. कानून, संविधान का सम्मान बना रहे एक व्यक्ति को इस तरह का माहौल बनाना चाहिए. देश की तररकी, देश के विकास में हरेक की भागीदारी अपेक्षित है. पीएलवी हेमराज चौहान ने डीएलएसए की कार्य प्रणाली की जानकारी दी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पिछड़े, शोषित वर्ग को मदद पहुचाना डीएलएसए की प्राथमिकता है. रिमांड एडवोकेट पंचानन सिंह ने साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया बच्चो को इन अपराधों से बचने चाहिए. बच्चे ही कल को देश के भविष्य है. उन्ही बच्चो के कंधे पर देश को विकास की ओर ले जाने की जिम्मेवारी होती है. शिविर में प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी मंजू कुमारी, जेजेबी सदस्य नीता सिन्हा, मनुरंजन कुमार, पीएलवी राजेश कुमार सिंह, हेमराज चौहान (डीएलएसए) धनबाद पीएलवी जेजेबी वासुदेव महतो, रिमांड एडवोकेट पंचानन सिंह मौजूद थे.