धनबाद के तमाम बूथों पर वीवीपैट का डेमोस्ट्रेशन, वोटरों को किया जा रहा जागरूक 

धनबाद : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं को प्रत्येक बूथों पर ईवीएम वीवीपैट की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है. यह जागरूकता अभियान विगत 4 अक्टूबर से प्रारम्भ है और आगामी 19 अक्टूबर तक चलेगी. धनबाद विधान सभा क्षेत्र के तमाम बूथों पर वीवीपैट का डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके लिए एक दिन में 12 कर्मियों की एक टीम ईवीएम के साथ बूथों पर जा रही है.

धनबाद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मृत्यंजय ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से टीम को रवाना किया जाता है. टीम बूथों पर जाकर मतदाताओ को यह बताती है कि वह ईवीएम मशीन का बटन दबाकर जिस प्रत्याशी को अपना मत दे रहे है उसकी सही जानकारी उन्हें वीवीपैट के माध्यम से मिल जाती है. वीवीपैट में प्रत्याशी का फोटो तथा चुनाव चिन्ह प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे जाता है.