उप नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में पॉली बैग एवम् प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने लेकर विस्तारपूर्वक परिचर्चा की गई

धनबाद : उप नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में पॉली बैग एवम् प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने लेकर विस्तारपूर्वक परिचर्चा की गई. इस परिचर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 2 सप्ताह तक सभी अंचल में गहन प्रचार प्रसार किया जाएगा. जिससे लोगों को पॉली बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया जा सकेगा.  

इसके साथ ही निगम क्षेत्र में लोगों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगभग 20 हजार जुट का थैला बंटवाने का निर्णय लिया गया. आगामी सप्ताह में निगम क्षेत्र  के होलसेलर, ट्रांसपोर्टर,प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर एवम् स्ट्रीट वेंडर्स  के प्रतिनिधि  के साथ पुनः बैठक  की जाएगी.  

इन सभी के साथ बैठक करके अंचलवार एक- एक टीम बनाकर प्लास्टिक एवम् पॉली बैग का इस्तेमाल करने वाले पर नियमानुसार दंड अधिरोपित किया जाएगा. उक्त बैठक में उप नगर आयुक्त श्री राजेश सिंह,झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड  के प्रतिनिधि,रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर,उड़ान संस्था की प्रतिनिधि उपस्थित थीं.