धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने किया रक्तदान

धनबाद : वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर धनबाद जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन द्वारा द्वारका दास जालान,हॉस्पिटल,बरटांड़, धनबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के लगभग 35 सदस्यों ने द्वारा रक्तदान किया. इस अवसर पर एसोसिएशन तथा जालान अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए जूस एवं स्नैक्स की भी व्यवस्था की गई. अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि सभी रक्तदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल से संबद्ध झारखण्ड में जितने भी अस्पताल हैं उनसे उन्हें रक्त की आपूर्ति करवाई जाएगी साथ ही सभी रक्तदाताओं को अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा एवं एक सप्ताह में उनके रक्त की पूरी जांच कर उसकी रिपोर्ट भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. एसोसिएशन द्वारा भी सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा.

रक्तदान करने वाले सदस्य

रतन दे, मनीष शाह,अनूप साहू, चंदन पाल, मृत्युंजय कुमार प्रसाद, गुड्डू गुप्ता, सुजीत कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार,प्रकाश कुमार, सुब्रतो घोषाल, दीपेन्द्र कुमार,मंतोष कुमार, बृजेश कुमार झा, साजिद खान, रूपेश कुमार, सुबोध कुमार,समर कुमार, विपिन कुमार, कृष्णा गुप्ता तथा कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया.  

रक्तदान के बाद एसोसिएशन के सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने द्वारका दास जालान हॉस्पिटल से रणधीर वर्मा चौक होते हुए एसोसिएशन के कार्यालय बैंक मोड़ तक एक मोटरसाइकिल यात्रा भी निकाली. उसके बाद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यालय में केक काटकर फोटोग्राफी डे को हर्षोल्लास से सेलिब्रेट किया. तत्पश्चात झारखण्ड फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (सेंट्रल) द्वारा नामित  वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री मनींद्र नाथ दे जी को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भरत चावड़ा एवं सुभाष सरावगी, मनीष शाह, रतन दे, रिपुदमन झा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आयोजन के समापन के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं एवं सदस्यों को धनयवाद करते हुए इस आयोजन  को सफल बनाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.