रेलनगरी गोमो में मनसा पूजा की धूम

गोमो : रेलनगरी गोमो में मां मनसा की पूजा श्रद्धा के साथ ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गई.  इस दौरान कई जगहों पर मां मनसा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है जहां श्रद्धालु मां मनसा की पूजा अर्चना कर अपने मन की मनसा को पूरी करने की विनती कर रहे है.

 वहीं सापों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना स्नैक रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा भी की गई इस दौरान स्नैक रेस्क्यू टीम कार्यालय में मां मनसा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है जहां पूरे विधि विधान के साथ मां मनसा की पूजा की जा रही है.

इस सम्बंध में स्नैक रेस्क्यू टीम के संचालक बापी दा ने बताया कि मां मनसा सापों की देवी है और हम सभी सापों से बचाते रहे तथा लोग भी सांप से बचे जिसको लेकर मां मनसा की पूजा अर्चना हमारे यहां लगभग 8 वर्षो से की जा रही है.

वहीं पूजा के मौके पर रांची के नारंग,पंचेत के मुबारक अंसारी और महाराष्ट्र से पहुंचे आकाश जाधव व अतुल पात्रे समेत कई स्नैक सेवरों ने कई जानकारी सांपो के बारे में दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीके लाल,टी बाबू,संदीप कुमार,विशाल विश्वकर्मा,रविंद्र कुमार,रॉनी आदि का सराहनीय योगदान रहा.