धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक का आवास अपने हाथों से किया सैनिटाइज

धनबाद: कोरोना वायरस ने किस तरह राजनीति के दो विपरीत विचारधारा वाले व्यक्तित्व की आपसी दूरी को पाट कर दिखाया, इसका उदाहरण सोमवार को धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में देखने को मिला. दरअसल, धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने अपने स्तर से इस क्षेत्र को सैनिटाइज कराया. खास बात यह रही कि राज सिन्हा ने खुद अपने हाथों से इलाके को सैनिटाइज किया. सैनिटाइजर की गाड़ी के साथ-साथ हर घर-मकान पर पाइप से अपने हाथों से सैनिटाइजर का छिड़काव करते जा रहे विधायक राज के रास्ते में धनबाद के पूर्व विधायक एवं झारखण्ड सरकार के मंत्री मन्नान मल्लिक का आवास पड़ा. राज सिन्हा के साथ-साथ घूम रहे लोग ठिठके कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मन्नान के घर पर राज सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं करेंगे, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को राजनीतिक तौर पर कोसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अभी-अभी दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे.  

लेकिन, इस धारणा के विपरीत राज ने पाइप का मुँह मन्नान मल्लिक के घर की ओर भी मोड़ दिया. पूरे आवास, प्रांगण और गैराज तक को सैनिटाइज कर दिया. आजीवन कांग्रेस की राजनीति करने वाले मन्नान मल्लिक का घर, भाजपा के विधायक राज सिन्हा द्वारा खुद अपने हाथों से सैनिटाइज करना राजनीति का विरला उदाहरण है, जिसका एकमात्र कारण कोरोना है.