धनबाद- प्लस टू शिक्षकों की बहाली में शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिले

धनबाद-  प्लस टू शिक्षकों की बहाली में शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिले

एसएसएलएनटी राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह सह राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें प्लस टू शिक्षकों की बहाली में शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई. बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को पारित किया गया.

मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा महतो, विशिष्ट अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवं डीईओ भूतनाथ रजवार तथा माध्यमिक शिक्षक संघ झारखंड के महासचिव गंगा प्रसाद यादव, विभिन्न जिलों के कार्यकारिणी सदस्य, सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. डीईओ भूतनाथ रजवार ने शिक्षकों से वादा किया आप छात्रों के हित के बारे में सोचें. शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को शत प्रतिशत हल करने का उन्होंने आश्वासन दिया. समारोह में विभिन्न स्कूलों से सेवानिवृत्त माध्यमिक प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को सम्मानित एवं 2021 में योगदान दिए नवनियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन किया गया. बैठक में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मो. आजम अंसारी का मनोनयन किया गया. प्रांतीय संगठन सचिव अनिल कुमार सिंह मनोनित किए गए. बैठक धनबाद के शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों को उजागर किया गया. मंच संचालन निखिल मंडल व रीना श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष शिवदत्त तिवारी, संगठन सचिव आरएन यादव, सचिव जय होरो, ललन प्रसाद सिन्हा, प्रमोद सिंह चौधरी, गौतम सहाय, उत्तम कुमार मंडल, लक्ष्मी नारायण, रेखा कुमारी, ब्रजभूषण, पीयूष दास, बिनोद कुमार, प्रभात सिंह चौधरी, बबलू महतो, सुधा कुमारी, विकास कुमार शर्मा, कुंदन चौधरी, सुरेंद्र तुरी, संजय दास, नागेन्द्र कुमार, मौसमी विश्वास उपस्थित थे.