प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

झरियाः समावेशी शिक्षा, झरिया के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के प्रांगण में आज दिव्यांग बच्चों की प्रखण्डस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बैलून फूलाना, म्यूजिकल चेयर कंपीटिशन, चित्रकला, गायन व दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गईं. बैलून फूलाने में काजल को प्रथम, रिंकी द्वितीय, व पम्मी को तृतीय पुरस्कार मिला. डांस प्रतियोगिता में सुश्री प्रथम व अर्पिता द्वितीय स्थान पर रहीं. पेंटिंग में रानी प्रथम, गजाला द्वितीय व शकीबा को तृतीय स्थान मिला. गायन प्रतियोगिता में नरगिस प्रथम, काजल द्वितीय व कैफ तृतीय पायदान पर रहे. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शकीबा नेे पहला, सोहेल ने दूसरा और आशा कुमारी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया.

हौसला हो तो दिव्यांगता कतई अभिशाप नहींः बीईईओ   

झरिया के प्रखंड प्रसार पदाधिकारी एलिजाबेथ हेम्ब्रम ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यदि हौसला हो, तो दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. आज बच्चों के हौसले के सामने दिव्यांगता गौण हो गई है.

इनकी रही मौजूदगी   

कार्यक्रम में बीपीओ सुनील सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह, रिसोर्स शिक्षक अखलाक अहमद, रौशन कुमारी, पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता अनूप साव, बीआरपी शुभंकर सुमन, मनोज चैधरी, अजय पाल, अनिल सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिल सर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.