बिनोद नगर त्रिमूर्ति मन्दिर में शिवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी, शिव की बारात में शिव पार्वती संग भूत पिसाच की होगी विशेष झांकी

धनबाद : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिमूर्ति मन्दिर बिनोद नगर में नव युवक संघ के द्वारा शिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है. संघ का यह 31वां वर्ष है.  

गुरुवार को आयोजको ने प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार को प्रातः सुबह सात बजे भगवान शिव का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक किया जाएगा. मनोज बरनवाल मुख्य जजमान होंगे. दोपहर ढाई बजे शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी.

इसमें भगवान भोलेनाथ से लेकर मां पार्वती, मां गंगा सहित अन्य देवी-देवताओं की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जायेगी. साथ ही भूत-प्रेत, नंदी बाबा का रूप धारण कर कलाकार अपनी अदाकारी से भक्तों का मन मोह लेंगे.

गाजे बाजे के साथ बारात मंदिर से निकलकर मेन रोड होते हुए चिरागोरा मेन रोड होकर पार्क मार्केट, रणधीर वर्मा चौक, हरि मंदिर होकर वापस मनोकामना मन्दिर परिसर के रास्ते त्रिमूर्ति मन्दिर बिनोद नगर आएगी.

शाम में श्रद्धालुओं में महा प्रसाद वितरण होगा. इस भव्य भंडारे के आयोजन में 11 हजार लोगों में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है. रात्रि में शिव पार्वती  शूभ विवाह पूर्ण रीति रिवाज से सम्पन्न होगी.

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक संघ के संयोजक लक्ष्मी झा, रंजित सिंह,पुष्पा देवी, निर्मला देवी, चंद्र लता देवी, राजकुमारी देवी, बबीता देवी, इंद्रावती देवी, किरण देवी, नरेश पांडे, रंजीत कुमार,

सत्यनारायण सेठ, सोनू बरनवाल, पप्पू सिंह, सुरेश सिंह, प्रसिद्ध सिंह, संजू तिवारी, विजय सिन्हा, रामप्रवेश पाल, चंदन, गुंजन, पवन, क्रांति, अनिल सिंह, छोटू प्रसाद, जीवा, कृष्ण मोहन, राकेश पांडे, डब्लू राकेश सिन्हा, उदय सिंह पप्पू सिंह आदि का अहम योगदान मिल रहा है.