चिरकुंडा बिजली विभाग जेई के नेतृत्व में चला डोर टू डोर छापेमारी अभियान

निरसा(बंटी झा) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड चिरकुंडा कार्यालय के द्वारा चिरकुंडा और कुमारधुबी क्षेत्र के कई  जगहों पर विभाग द्वारा डोर टू डोर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान चिरकुंडा क्षेत्र के कुमारधुबी के बागान धौड़ा आदि जगहों पर बुधवार को डोर टू डोर चिरकुंडा बिजली कार्यालय के जेई आलोक कुजूर के नेतृत्व में अभियान चलाया. इस दौरान कई घरों का बिजली मीटर कनेक्शन संबंधित जांच किया गया. जानकारी देते हुए जेई ने बताया कि

बोर्ड के आदेशानुसार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जहां बिजली की चोरी या मीटर के साथ किसी प्रकार के छेड़छाड़ की जांच की जा रही है.    गड़बड़ी पाई जाने पर विभाग द्वारा वैसे लोगो पर कार्यवाही की जा रही है. जेई ने बताया कि अबतक जांच में कही भी किसी प्रकार की गड़बड़ी नही पाई गयी है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिजली का उपयोग ईमानदारी से करे. चोरी या मीटर के साथ छेड़छाड़ न करे. बिजली से संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत हो तो विभाग को सूचित करें. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बिजली बिल जमा करने के लिए सभी स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा. अभियान में पर बंसन्त कुमार,आनद कुमार साहू,पवन मंडल, अजय रविदास व मानव दिवस कर्मी मौजूद रहे.