11 सूत्री मांगों का ज्ञापन राजद ने नप चिरकुंडा पदाधिकारी को सौंपा, मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन के साथ किया जाएगा कार्यालय का तालाबंदी

निरसा(बंटी झा) : 11 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के धनबाद जिला युवा अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मिश्रा ने चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा.   जिसमे  शहीद चौक और नगर परिषद के समक्ष बना फाउंटेन का अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने, शहीद चौक और नेहरू रोड में बना पार्क को सुचारु रुप से चालू करने, नगर परिषद अंतर्गत बने सभी मॉडल शौचालय को शीघ्र चालू करने का मांग रखा गया है. साथ ही क्षेत्र में शिलान्यास किए हुए सभी योजनाओं को धरातल पर लाने की मांग की गई है. चिरकुंडा बरकार ब्रिज स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, फॉगिंग मशीन और सफाई के लिए जो मशीन आई है उसे प्रचार गाड़ी रूप से हर वार्ड में प्रत्येक दिन चलाने की मांग की गई है. ज्ञापन में चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने की मांग रखी गयी है. ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार को सौंपा है. युवा अध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी द्वारा जल्दी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. श्री मिश्रा ने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो राजद के बैनर तले जोरदार आंदोलन कर नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा. मौके पर सुनीता सिंह, लाल बाबू यादव, मोहन यादव, उपेंद्र यादव, किशोरी यादव, विक्रांत मिश्रा, अजीत सिंह, मोहम्मद सोनू खान, बीकू खान, अब्दुल्ला हुसैन, मोहम्मद नवाब कुरैशी, फराह खान, सुबोध साहू, सोनू यादव, आनंद महतो, जमशेद खान, शादाब खान, सद्दाम हुसैन, शोएब खान, शोएब अख्तर आदि उपस्थित थे.