बानी मंदिर क्लब परिसर में दूरदर्शन के कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा

रिपोर्ट- बंटी झा

कुमारधुबी: - कुमारधुबी कालीमंडा स्थित बाणी मंदिर क्लब परिसर में काली पूजा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार रात्रि में दूरदर्शन के कलाकारों ने बाउल संगीत के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा.

पश्चिम बंगाल के सलानपुर से आए टीवी कलाकार बरून दास बाउल व उनके साथी कलाकारों ने बाउल संगीत का दमदार प्रदर्शन किया. यह पारम्परिक संगीत पश्चिम बंगाल का लोकप्रिय संगीत है. कलाकारों ने मध्य रात्रि तक समां बांधे रखा. उपस्थित दर्शक बाउल संगीत पर झूमते रहे. बांसुरी वादक ने नाक से बांसुरी बजाकर राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम गीत इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया कि दर्शक वाह-वाह करते रहे.