पांच सालों से नही हुई थी नाली की सफाई, विधायक पूर्णिमा सिंह ने लिया संज्ञान, निगम कर्मियों ने की सफाई

झरिया: वार्ड नं 36 झरिया 4 न० बस स्टैण्ड के बगल हनुमान मंदिर के नीचे की बड़ी नाली की लगभग 5 वर्षों से सफाई नहीं हुई थी. स्थानीय लोगो ने इस समस्या से झरिया नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक वर्णवाल एवं ओबीसी के पूर्व अध्यक्ष रत्नेश यादव को अवगत कराते हुए साफ सफाई की अपील की.  

ये नाली एक मात्र नाली है जिसमें सैकड़ों घरों का पानी जुड़ा हुए है. बरसात में पूरे शहर का पानी आने से हमारे घरों में पानी घुसने लगता है. इस समस्या से विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह को अवगत कराया गया.

विधायक ने अविलंब संज्ञान लेते हुए निगम धनबाद से संपर्क कर दर्जनों सफाई कर्मचारी इस नाली सफाई में लगवाया गया.

स्थानीय लोगों ने विधायक को तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमलोगो को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि वर्षों कि समस्या का समाधान इतना जल्द हो गया.

आज के इस साफ सफाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक वर्णवाल, रत्नेश यादव, विजय दत्ता, विकी वर्मा, रोशन वर्मा, विकाश केशरी सहित स्थानीय लोग एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.