सूर्या रियलकॉन हाइलैंड सिटी बना कोरोना का हॉटस्पॉट सेंटर, एसडीएम ने दिए सभी की कोरोना जांच के निर्देश

धनबाद. बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए सबसे अधिक  संक्रमित पाए जाने वाले धनबाद जिला में पांच जगहों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है. जिसमें सूर्या रियलकोन हाईलैंड सिटी भी शामिल है.

सूर्या रियलकॉन सिटी में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिसे लेकर हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने - जाने वाले सभी लोगों के साथ जो भी लोग सिटी में रह रहे हैं सभी लोगों का कोरोना जांच करवाई जा रही है.

धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार पूरे दलबल के साथ  सूर्या रियलकॉन हाइलैंड सिटी पंहुचे कर एलाउंसमेंट करवाया गया और सभी का कोरोना टेस्ट कराने की बात कही गयी. वहीं एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी 143 परिवार के लोगों को कोरोना टेस्ट करवानी होगी जो 1 से 2 दिन में पूरी कर ली जाएगी अगर लोग नहीं करवाते हैं तो पूरे सूर्या रियलकॉन सिटी को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा.