धनबाद में चुनावी तैयारी पूरी, 22 से 29 नवम्बर तक नामांकन, 30 को स्क्रूटनी 

धनबाद : 16 दिसंबर 2019 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी हो चुकी है. 38 सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता  श्याम नारायण राम, 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी  संदीप कुमार दोराईबुरू एवं 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था)  अनिल कुमार के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी.

40 धनबाद, 42 टुंडी एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय भवन में नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी.

40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  राज महेश्वरम, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता  सतीश चंद्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण  संजय कुमार भगत के अनुमंडल कार्यालय भवन में स्थित कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया होगी.

नामांकन पत्रों की बिक्री 22 नवंबर से कार्यालय अवधि में एवं अभ्यर्थियों का नामांकन अपराहन 3 बजे तक किया जाएगा. नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन 22 नवंबर से 29 नवंबर 2019 तक किया जाएगा. 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी.