फेल हुए छात्राओं का हंगामा, यूनिवसिर्टी पर लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद. इपीसी विषय मे फेल हुए बीए जेनरल फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय के बाहर जोरदार हंगामा किया. छात्र छात्राएं पुनः कॉपी जांच की मांग की. फेल छात्राओं का कहना है कि इपीसी विषय मे कुल 70 परीक्षार्थी को फेल किया गया है. यह सरासर यूनिवर्सिटी की लापरवाही है. एक आरोप यह भी लगाया कि इपीसी विषय बीए जेनरल का नही बल्कि कॉमर्स का विषय है.

वही छात्रा सुमन वर्मा ने कहा की जब से BBMKU बना है तब से यहाँ कुछ न कुछ खामिया है और आये दिन कुछ भी सही तरीके से BBMKU का कार्य सफल नही हो रहा है इतना जल्दबाज़ी में परीक्षा लेना और दो से तीन दिन में रिजल्ट जारी कर देना ये तो कही न कही घनघोर आहात है. वही दूसरी ओर छात्रा बबिता ने न्याय को गुहार लगाते ही रो पड़ी और उन्होंने कहा कि सभी छात्र एक ही विषय में फेल नही हो सकते BBMKU से आग्रह है पुनः कॉपी जाँच किया जाये नही तो हम सब का एक साल बर्बाद हो जायेगा.