पारा मेडिकल बहाली का अंतिम परिणाम अबतक नहीं, सैंकड़ों अभ्यर्थी परेशान

धनबाद: धनबाद उपायुक्त को एक पत्र देकर उनसे आग्रह किया गया है कि पारा मेडिकल स्टाफ बहाली हेतु जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट धनबाद के द्वारा सदर अस्पताल में हनुमंत पर पारा मेडिकल कर्मियों की परीक्षा तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण अंतिम परिणाम अभी तक नहीं दिया गया है, जिस कारण 500 युवक युवतियां चिकित्सक कार्यालय और धनबाद उपायुक्त कार्यालय का चक्कर काट परेशान हो रहे हैं. मांग की है कि बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की कृपा की जाए 13 तारीख को डीसी और डीडीसी के द्वारा कहा गया था कि एक सप्ताह में बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी परंतु अभी तक किसी तरह का कोई भी प्रक्रिया नहीं होने से दर-दर भटक रहे हैं पारा मेडिकल कर्मी आज पारा मेडिकल कर्मी डीसी डीडीसी सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन देकर मांग की है कि रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित कर दिया जाए और नियुक्ति करने की प्रक्रिया जारी किया जाए उसके अलावा इन लोगों ने मांग की है कि सदर हॉस्पिटल को पूर्ण रूप से चालू किया जाए और नियुक्ति भी की जाए.