मत्स्य विभाग ने निगम को 39 तालाब हैंडओवर किए

धनबाद :   जिला मत्स्य विभाग ने शहरी क्षेत्र के सभी 39 तालाबों को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया. हैंडओवर को लेकर कागजी प्रक्रिया बीते एक साल से चल रही थी, जिसे पूरा कर लिया गया है. अब नगर निगम तालाबों की बंदोबस्ती करेगा, जिससे नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. बंदोबस्ती की प्रक्रिया अगले माह शुरू होगी. नगर विकास विभाग के आदेश के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाबों का मालिकाना हक स्थानीय नगर निकायों को सौंप दिया गया है. आदेश के बाद से ही नगर निगम ने तालाबों को ट्रांसफर करने के लिए जिला मत्स्य विभाग को पत्र लिखा था. यह प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है. नगर निगम मत्स्य जीवी सहयोग समिति को ही तालाबों की बंदोबस्ती का अधिकार देगा.

तालाबों को लेकर शहर में होता रहा है बवाल: नगर निगम क्षेत्र के तालाबों को लेकर शहर में बवाल होता रहा है. चार साल पहले बेकारबांध तालाब के सौंदर्यीकरण योजना के दौरान नगर निगम और जिला परिषद के कर्मी आपस में भिड़ गए थे. अभी पंपू तालाब को लेकर भी रेलवे और नगर निगम में विवाद हुआ था, लेकिन सरकार के आदेश के बाद अब शहर के सभी सरकारी तालाब निगम के अधीन हो गए हैं.

मत्स्य विभाग ने इन तालाबों को किया हैंडओवर: होरलाडीह तालाब, घनुआडीह तालाब, आसीरबांध डुंगरी तालाब, जोरापोखर तालाब, नुनूडीह तालाब, गौरखूंटी तालाब, पाथरडीह तालाब, रोहड़ाबांध तालाब, सिरगिजा तालाब, रोहड़ा तालाब, मुनीकडीह तालाब, भूतगढ़िया तालाब, पारवाद तालाब, ऊपर कांड्रा तालाब, टासरा तालाब, मनोहरटांड़ तालाब, राजा तालाब झरिया, भैरावली बांध, जियलगोरा बागडिगी तालाब, जियलगोरा तालाब, बारमुड़ी तालाब, देवान बांध, रानी बांध, राजा बांध, खास बांध, मावा गड़िया, खास बांध, मनईटांड़ सिंघाड़ा तालाब, छठ तालाब, बड़ा गड़िया, सुंदर बांध, केंदुआडीह बांध.