पांच साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, बैंक अधिकारी बन करते थे खातों से पैसा साफ़ 

धनबाद : धनबाद एसएसपी के निर्देश पर गुप्त सुचना मिली थी कि निरसा थाना क्षेत्र के पीठकियारी रानी तालाब के पास कुछ अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सुचना पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. दल ने छापामारी कर अनोज दास, प्रहलाद रविदास, अंकित रविदास, तूफ़ान रविदास, राहुल रविदास को गिरफ्तार किया गया. जिनके द्वारा बताया गया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगो को फोन कर के 16 डिजिट अंक का एटीएम, सीवीवी, एव ओटीपी प्राप्त कर फर्जी बैंक खातो के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते है.

यह जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने दी. उन्होंने बताया  इनके पास से लैपटॉप एक पीस, कंप्यूटर सेट दो पीस, पेन ड्राइव एक पीस, कार्ड रीडर एक पीस, डोंगल एक पीस, मेमोरी कार्ड पांच पीस, एडेप्टर 6 पीस, मोबाइल सात पीस, पासबुक विभिन्न बैंको का 16 पीस, बैंक चेकबुक एक पीस, चार एटीएम कार्ड, दो बाइक, एक स्कूटी बरामद किया गया.

इनके खिलाफ पहले भी निरसा थाने  में मामला दर्ज है. छापामारी दल में ग्रामीण एसपी अमित रेनू, विजय कुमार कुशवाहा (अनु. पु. पदा)निरसा, निरसा थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, राधा कुमार (तकनिकी शाखा) एसओजी टीम और सशस्त्र बल शामिल थे.