बिजली की खराबी आने पर जल्द दूर करें: जीएम

बिजली विभाग ने इस माह 35 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसको लेकर बकायेदारों का कनेक्शन अधिक से अधिक काटने का निर्देश जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय एरिया बोर्ड में बैठक की. इसमें अधीक्षण अभियंता, चारों डिवीजन के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता शामिल थे. बैठक चली बैठक में बिजली संकट पर भी चर्चा हुई. किसी प्रकार की खराबी आने पर उसे जल्द ठीक करने का जीएम ने निर्देश दिया.

कहा कि ट्रांसफार्मर का क्वाइल जलने या फिर अन्य खराबी आने पर उसे बदलकर दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाएं. साथ ही कहा कि जो बड़े उपभोक्ता है, जिनका बिल कम आ रहा, वैसे लोगों के यहां अधिक से अधिक जांच का दायरा बढ़ाएं. बिजली चोरी रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता प्रत्येक डिवीजन 100 एफआईआर दर्ज करने का लक्ष्य दिया गया. सबडिवीजन स्तर पर वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत 20 कैंप लगाएं, जिससे उपभोक्ता इसका लाभ अधिक से अधिक उठाएं. बैठक में अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, पंकज कुमार, शिवेंद्र कुमार, केके सिंह, मनीष चंद्र पूर्थी, मुकुल कुमार सहित अन्य अभियंता शामिल थे.