14 माह से ईसीएल,बीसीसीएल, सीसीएल के खदान शिक्षक वेतन के अभाव में मरने को मजबूर, बीसीसीएल के खदान शिक्षक रामबालक साहू की ईलाज़ के अभाव में हो गयी मौत

निरसा(बी के सिंह) :-   ईसीएल,बीसीसीएल,व सीसीएल द्वारा अनुदान पर चलने वाला विद्यालय के खदान शिक्षकों की हालत काफी दयनीय हो गई है. चौदह माह से उन्हें वेतन नही मिला है. वेतन के अभाव में आर्थिक तंगी, बच्चों की परवरिष,पढ़ाई लिखाई,शादी ब्याह, मुसीबत बन गई है. स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि पैसे के अभाव में उनकी मौतें हो रही है. बीसीसीएल के गोपाली चक में चल रहे अनुदानित आदर्श शिशु विद्यालय के प्राचार्य रामबालक साहू (55) की मृत्यु वेतन के अभाव में आज पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दाह संस्कार के लिये पैसे नही हैं. दूसरों की सहानुभूति से क्रिया कर्म का कार्य सम्भव हो सकेगा. मृतक अपने पीछे दो युवा पुत्र एक पुत्री,एक पतोह, एक छोटे भाई की पत्नी  को छोड़ गये हैं. मृतक के कंधे पर परिवार का बोझ था. मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि पिताजी एक माह से बिमार चल रहे थे. हार्ड अटैक होने के कारण आज उनकी मृत्यु हो गई. 14 माह से अनुदानित राशि नहीं मिलने के कारण काफी दैनिये स्थिती के गुजर रहें थे. दाह संस्कार के लिए भी दुसरे से मदद लेनी होगी.   उसने कहा कि  तीन दिन पहले एल पी स्कूल धनसार के शिक्षक विरेंद्र साव की मृत्यु किडनी फेल हो जाने के कारण हो गई थी  आर्थिक अभाव के कारण इलाज संभव नही हो सका था. स्व राम बालक साहु के मौत की सूचना पाकर खदान शिक्षक शोक संवेदना ब्यक्त करने उनके आवास पंहुंचे, परिवार को ढांढस बंधाया उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की   .   लडके ने कहा कि अब इस विकट स्थिति में ईश्वर का ही एक शहारा है. कोयला खदान शिक्षक संघ के सचिव अजय साव ने बताया कि बीसीसीएल में 75स्कूल है. भाकोकोलि के सेंट्रल कमिटियों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल सि एम डी एवं कार्मिक निदेशक से मिल कर जल्द अनुदानित राशि भुगतान करने के लिए आग्रह किया,मगर संबंधित अधिकारियों  द्वारा अनुदानित राशि भुगतान करने के लिए तारिक पे तारिक, तारिख पे तारिक देते रहते हैं. कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के महामंत्री श्री बी के सिंह जी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण आज शिक्षक समाज मुखों मरने के लिए विवस हैं. शिक्षकों के बदहाली एवं मौत के जिम्मेदार भाकोकोलि के उच्च अधिकारी है. कोयला मंत्रालय द्वारा दर्जनों आदेश को कोल इंडिया के संबंधित अधिकारियों द्वारा कचड़े के डब्बे में डाल कर कोयला मंत्रालय को गलत रिपोर्ट गया है. शोक सभा में जनार्दन सिंह, गुप्तेश्वर नाथ सिंह,अजय कुमार साव अशोक कुमार श्रीवास्तव,बढन चौहान, विनोद सिन्हा, कमलेश गिरी आदि उपस्थित थे