भूली पुलिस ने किया मॉब लिंचिंग पर जागरूकता कार्यक्रम

भूली. भूली के बी ब्लॉक बुधनी हटिया के पास भूली ओपी की ओर से थाना दिवस और मॉब लिंचिंग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थे.

उन्होंने थाना दिवस के तहत कई मामलों का त्वरित निष्पादन मौके पर किया. इसके बाद उन्होंने लोगो को मॉब लिंचिंग से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भीड़ किसी की हत्या करने या दंगा भड़काने का काम करती है तो उसे मॉब लिंचिंग कहा जाता है. ऐसे में भीड़ में शामिल लोगों की पहचान करते हुए कठोर सजा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को या समाज को मॉब लिंचिंग जैसी घटना होने की आशंका हो या ऐसी घटना हो रही हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा, एएसआई बलराम सिंह, सुनील कुमार झा, कमलेश यादव, सुनीता कुमारी, कामता प्रसाद, सिंधु मुर्मू सहित कई पदाधिकारी सशस्त्र बल और टाइगर के जवान मौजूद थे.