अनाथ बच्चो को आर्थिक मदद देने के लिए चलाया जा रहा फोस्टर केयर 2018 एंड स्पांसरशिप कार्यक्रम

धनबाद. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की ओर से शुक्रवार को उदयपुर पंचायत में एससी, एसटी  ग्रामीणों के बीच फोस्टर केयर 2018 एंड स्पांसरशिप के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दी गई. टीम ए के लीडर पंचानन सिंह ने बताया कि जिन परिवार की आमदनी 70 हजार रू सालाना है तथा जिन परिवार में बच्चे अनाथ है या वैसे बच्चे जिनके या तो माँ है या पिता या फिर जिनके माता पिता दोनों है पर बच्चे की सही से देखभाल नहीं कर रहे या फिर विकलांग है इसके अलावे मानव तस्कर से छुड़ाए गये बच्चे है. उन्हें सरकार की तरफ से भरण पोषण के लिए प्रतिमाह दो हजार की राशि दी जाती है. फोस्टर केयर 2018 एंड स्पांसरशिप कार्यक्रम चलाये जाने का एक मात्र उद्देश्य अनाथ बच्चो को मदद पहुँचाकर उनका सर्वांगीण विकास करना है. इस जागरूकता कार्यक्रम के निमित ग्रामीणों को विधिक की जानकारी समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के विषय में भी बताया गया. इस केम्पनिंग में टीम के अन्य सदस्यों में कुमार विमलेंदु, रिमांड अधिवक्ता माणिक कुमार दुबे, किशोर रविदास, दीपक कुमार गोराई उपस्थित थे.