वासेपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 288 लोगों की हुई जांच, 57 का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

धनबाद. वासेपुर बाईपास स्थित धनबाद सिटी स्कूल में आज वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार भाई के सौजन्य से नि:शुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पुरुलिया पश्चिम बंगाल की नेताजी आई हॉस्पिटल से आए हुए चिकित्सकों के द्वारा 288 लोगों का मुफ्त में जांच और ईलाज किया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, कांग्रेस नेता राशीद रज़ा अंसारी, धनबाद सिटी स्कूल के मुख्य प्रबंधक हाजी अब्दुल रशीद अंसारी, प्रधान अध्यापक टी. के. सिन्हा, समाजसेवी मुख्तार खान एवं हाजी ज़मीर आरिफ ने सामूहिक रूप से फीता काट कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 57 मरीज़ों का मुफ्त ऑपरेशन के लिए वाहन द्वारा मरीजो को नेताजी आई हॉस्पिटल ले जाया गया. जंहा उन्हें दवा और चश्मा भी बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी.  

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुख्तार खान ने की और संचालन हाजी ज़मीर आरिफ ने किया.

इस मौके पर पंजाब एण्ड सिंध बैंक की शाखा प्रबंधक शारदा दास, रेड क्रॉस सोसाइटी की बेनज़ीर परवीन, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के गोपाल भट्टाचार्य, रोटी बैंक के सदस्य शाहिद अंसारी, व्यवसायी रजनिश कुमार, नौशाद गद्दी सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे.  

पंजाब एण्ड सिंध बैंक नवाडीह शाखा और धनबाद रेड क्रॉस सोसाईटी ने इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, मंजूर आलम, सद्दाम हुसैन, शाहिद अंसारी,  सैफ अली खान, अली आज़म, शाबीर शेख, जाज़ीब खान, अश्फाक कुरैशी आदि की सराहनिय भूमिका रही.