स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में 300 मरीजों का किया गया मुफ्त स्वास्थ्य जांच

रिपोर्ट, बंटी झा

कुमारधुबी :  स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल मैथन रोड, शिवलीबाड़ी, कुमारधुबी में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 300 मरीजों को मुफ्त जांच किया गया और उचित सलाह दिया गया. शिविर में कार्डियोलोजिस्ट डॉ एसएन दत्ता, गेस्ट्रो डॉ एम विश्वास, मेडिसिन के डॉ जयकृष्ण गोस्वामी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस शील व जेनरल फिजिशियन डॉ अनुप साहा ने दूर-दराज से आये मरीजों की जांच की. अस्पताल की सीएमडी जयंती चक्रवर्ती ने कहा कि अस्पताल क्षेत्र में लोगों को सस्ती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है और आने वाले दिनों में प्रयास होगा कि ओर बेहतर सेवा दें. उन्होंने कहा कि अस्पताल गरीब लोगों के लिए समय समय पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहा है और आगे भी इस प्रकार की शिविर लगाने की योजना है. अस्पताल द्वारा पहली बार मुफ्त नेत्र जाँच शिविर भी लगाया गया. साथ ही मोतियाबिंद पाए गए मरीजों का ओपेरेशन  स्पेक्ट्रम अस्पताल मे न्यूनतम खर्च मे मशीन द्वारा किया जाएगा. शिविर के सफल आयोजन में सीएमडी जयंती चक्रवर्ती, हिमाद्रि चक्रवर्ती, समामा औसाल, कोयली पांजा, अशफाक कुरैशी, जयंतो मुखर्जी, मानस चटर्जी, स्वराज मुखर्जी, सुदीप बनर्जी, हलीम अंसारी, नर्सिंग स्टाफ कविता चटर्जी, श्रेया घोष, प्रिया मुखर्जी, सेवा मंडल, शताब्दी मंडल, जयंती लायक, रिम्पा मुखर्जी, मामुनि बाउरी की सक्रिय भूमिका रहा.